मुख्यमंत्री से समाजसेवियों ने नौले बचाने की गुहार लगाई

ख़बर शेयर करें

समाजसेवियों ने सीएम से लगाई नौले बचाने की गुहार

भीमताल विधानसभा के अंतर्गत ब्लाक

ओखलकांडा की ग्रामसभा गौनियारों में स्थित पौराणिक प्राकृतिक जल स्रोत नौलों की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय समाजसेवी व ग्रामीण मुखर हो गए हैं। समाजसेवी प्रेम गौनिया, होशियार गौनिया, हेमंत गौनिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने के साथ मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को भी शिकायत पत्र भेजा है। समाजसेवियों ने बताया कि ग्रामसभा गौनियारों के इन प्राकृतिक जल स्रोतों का इतिहास और धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व रहा है, किंतु लंबे समय से रख-रखाव न होने के कारण ये जल स्रोत बुरी तरह जर्जर हो चुके हैं पानी भी लगातार दूषित हो रहा है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page