ल्वेशाल ग्रामसभा में चलाया हस्ताक्षर अभियान, छोटे बच्चों ने भी लिया सफाई का जिम्माशनिवार को ल्वेशाल ग्रामसभा में जैव विविधता संरक्षण/ मिशन लाइफ स्टाइल के अन्तर्गत सपथ/सफाई/बेनर मै हस्ताक्षर कार्यक्रमभी करवाया गया है। मिशन लाइफ स्टाइल की सपथ भवाली रेंज के दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली द्वारा दिलायी गयी जिसमे ग्राम प्रधान ल्वेसाल श्रीमती हेमा देवी, जेव विविधता प्रबंध समिति P B C अध्यक्ष श्री संजय कुमार, महेंद्र लाल,विधा आर्या,गिरीश चंद्र , राजेन्द्र कुमार, बबलू, साहिल, प्रगति, मोहित कुमार, हरीश कुमार,आदि के साथ ही वन विभाग से दीप चंद्र जोशी उप वन रेंजर नैनीताल, तिर्लोक सिंह साही वन दरोगा , जगदीश चन्द्र जोशी वन दरोगा , सुन्दर लाल, गिरीश चन्द्र, सँकर भगत आदि रहे गाव के आस-पास सफाई का कार्यक्रम भी चलाया गया है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

