गरमपानी- सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग, क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण व उत्पादन को प्रभावी रूप से समाप्त किये जाने हेतु नैनीताल जिलाधिकारी के आदेशो के क्रम एवं श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में शनिवार की शाम को उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा खैरना गरमपानी बाजार क्षेत्रांतर्गत में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान व्यक्तिगत उपभोग के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे 04 व्यक्तियों का चालान किया गया एवं भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, भंडारण एवं परिवहन ना करने की हिदायत दी गयी।
वही चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे रोजना किया जायेगा, वही अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार द्वार सिंगल यूज प्लास्टिक बेचा या उपयोग में लाया गया तो सभी की खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । इस दौरान प्रयाग जोशी, तथा राजेन्द्र सती मौजूद रहे ।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें