शिव रात्रि के पावन अवसर पर रामगढ़ के गागर मे स्थिति झंडी धार देवी मंदिर मे भंडारी जी महाराज व मनोज कांडपाल जी सानिध्य मे भंडारे का आयोजन किया गया माता एंव भगवान शिव का यह धाम पर्वत की ऊँची चोटी पर मौजूद है गागर रोड से इसकी दूरी लगभग चार किलोमीटर है हर साल की भांती इस वर्ष भी शिव रात्रि के पावन अवसर पर हजारो भक्तो की भीड़ ने दर्शन किए भंडारा कराने मे रामगढ के सामाजिक कार्यकर्ता व उनके साथी युवाओ ने भी अपना सहयोग दिया जिसमे मुख्य रूप से राहुल पांडे ,पंकज शर्मा , कंचन पांडे , , विवेक शर्मा , संतोष पांडे , व सुदक्ष आर्या,आयुष , अमन आर्या ,मानष मेर , प्रियाशु जोशी , व रामगढ चौकी से चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा , पंकज पांडे , कुनाल नेगी का भी कानून व्यवस्था बनाने मे सहयोग रहा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

