पुलिस ने अंकित की हत्या का खुलासा कर लिया है। युवा कारोबारी अंकित चौहान 30 की हत्या कोबरा सांप से कटवाकर की गई थी। उसकी प्रेमिका ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए सांप लाने वाले सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, हत्यारोपी प्रेमिका समेत चार अन्य आरोपी फरार हैं। बताया जा रहा है कि निजी जीवन में बढ़ते हस्तक्षेप से परेशान होकर प्रेमिका ने योजना बनाकर अंकित की हत्या को अंजाम दिया।
हल्द्वानी के होटल कारोबारी अंकित की लाश बीती 15 जुलाई को बरेली रोड तीनपानी रेलवे फाटक के पास बंद कार में मिली थी। पुलिस शुरुआत में एसी की गैस से मौत होने की आशंका जता रही थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अंकित की प्रेमिका माही उर्फ डौली, निवासी शांति विहार कॉलोनी, गोरापड़ाव हल्द्वानी के फरार होने से शक गहरा गया। माही की कॉल डिटेल खंगालने पर बार-बार भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरे रमेश नाथ को कॉल करने की बात सामने आई। रमेश से पूछताछ करने पर पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया। कारोबारी की बहन ईशा चौहान की तहरीर पर सपेरे के अलावा माही, उसके नौकर रामअवतार निवासी हैदरगंज पीलीभीत यूपी, उसकी पत्नी ऊषा और माही के दोस्त दीप कांडपाल, निवासी हल्दूचौड़, नैनीताल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सपेरे ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। उसने बताया कि बीती 14 जुलाई की रात योजना के तहत माही ने अंकित को अपने घर में नशीली गोली खिलाकर बेहोश कर दिया था। उसके बाद उसे बेड पर उल्टा लिटाया गया। होश में आकर अंकित विरोध न करने लगे इसके लिए एक ने उसके हाथ, दो ने पैर पकड़े और चौथा अंकित की पीठ पर बैठ गया। इसके बाद सपेरे ने कोबरा से अंकित के एक पैर पर डसवाया। वह जिंदा न रह जाए इसलिए दूसरे पैर पर भी उसी स्थान पर कटवाया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें