भवाली नगर पालिका परिषद नैनीताल से वार्ड नं . 5 ( कैलाश व्यू,कहल क्वीरा,भौनियाधार हरसौली) से सभासद उम्मीदवार सामाजिक कार्यकर्ती श्रीमती सरिता आगरकोटी ने अपने वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए एकमात्र महिला प्रत्याशी सुशिक्षित, निष्पक्ष,कर्मठ, ईमानदार, जुझारू ने अपने वार्ड की समस्याओ के समाधान के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया है । श्रीमती आगरकोटी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विगत कई वर्षों के कार्य काल बीत जाने के बाद भी हमारे वार्ड को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण वार्ड की समस्याओं को उचित मंच से प्रस्तुत नहीं किया गया है। अगर वार्ड नंबर 5 की जनता इस बार मुझे सभासद चुन कर ये मौका देती है तो मैं बेहतर तरीके से अपने वार्ड की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करुंगी। वर्तमान में हमारे वार्ड की अनेक समस्याएं हैं। कहीं -कहीं रास्ते की समस्या ,जल आपूर्ति की समस्या, सफाई की समस्या, जंगली जानवरों ( बंदरों) का आतंक, आदि को सुधारने का प्रयास करुंगी । और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास करुंगी। जिस तरह से समस्त मात्रृ शक्ति , बुजुर्गों ,युवा शक्ति व समस्त जनता का समर्थन, सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है ।मेरा एक ही सपना है अपने वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाना। जो आपके सहयोग के बिना सम्भव नहीं है । अतः वार्ड की समस्त जनता से निवेदन करती हूं कि मुझे भारी मतों से विजयी बनाए ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें