उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में लंबे समय से खाली नर्सिंग अधिकारियों के 1564 पदों के लिए भर्ती शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए चिकित्सा चयन बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।
उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारियों के तीन हजार के करीब पद खाली चल रहे हैं। इनमें से 1564 पद स्वास्थ्य विभाग जबकि 1400 के करीब पद चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आते हैं। सरकार पूर्व में इन पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरना चाहती थी। बाद में इन पदों को वरिष्ठता के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इसमें से अब 1564 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। चयन बोर्ड के सचिव अरविंद सिंह पांगती की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। आयोग ने कहा है कि इन पदों के लिए नर्सिंग पास युवा 12 जनवरी से आवेदन कर सकते है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें