लालकुआं में यहां सड़क हादसे में आउटसोर्सिंग कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इकलौते पुत्र की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा है वहीं क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
पुलिस के अनुसार बिंदुखत्ता के तिवारीनगर प्रथम निवासी शुभम 22 पुत्र मनोज आर्या आउटसोर्सिंग के माध्यम से वन विभाग में तैनात था। रामपुर रोड स्थित चैकपोस्ट पर उसकी ड्यूटी थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार को शुभम अपने एक साथी के साथ पैदल पैदल चल रहा था। पंचायत घर बेलबाबा के पास पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में शुभम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी जख्मी हो गया। हल्द्वानी कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

