खराब सड़क बनाने का मामला सामने आया है में गुणवत्ता विहीन सीसी रोड बनाने पर नगर निगम ने दो ठेकेदारों का करीब 9 लाख रुपये के भुगतान पर रोक लगा दी है। अफसरों ने इन दो मार्गों को जेसीबी से खुदवा दिया।
नगर निगम को वार्ड 43 के हरिपुर नायक और वार्ड 44 में कुसुमखेड़ा तिराहे पर गुणवत्ता विहीन सीसी मार्ग बिछाए जाने की शिकायत मिली थी। गुरुवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एई नवल नौटियाल, जेई महेंद्र बिष्ट की टीम ने सीसी मार्ग की गुणवत्ता जांची। खामी मिलने पर जेसीबी से मार्ग की खुदाई करवा दी। इसके बाद टीम वार्ड 44 में कुसुमखेड़ा तिराहे पर सीसी मार्ग का निरीक्षण करने पहुंची। यहां भी गुणवत्ता में कमी मिलने पर जेसीबी चला दी गई। नगर आयुक्त ने बताया कि दोनों ठेकेदारों को नए सिरे से सीसी रोड बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

