कैंची धाम के लिए रोडवेज केमू शटल सेवा शुरू करेगा

ख़बर शेयर करें

कैंची धाम मार्ग पर कुमाऊं मंडल मोटर ऑनर्स लिमिटेड ( केमू) शटल सेवा शुरू करेगा। केमू के अधिकारियों ने आरटीओ को पत्र लिखा है।

अधिशासी निदेशक केमू हिम्मत सिंह नायल ने 6 जुलाई को आरटीओ हल्द्वानी को पत्र लिखा है। बताया कि केमू बस अड्डे से शनिवार, रविवार और सोमवार शटल सेवा शुरू की जाएगी। जो सुबह 6 बजे से कैंची धाम जाएगी। इसके बाद हर एक घंटे बाद दोपहर एक बजे तक संचालन जारी रहेगा। आधे- आधे घंटे में वापसी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़पानी में क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

रोडवेज भी चलाएगा आधा दर्जन बसें

रोडवेज भी कैंची धाम के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बसें चलाएगा। सहायक महाप्रबंधक एसएस बिष्ट ने बताया कि अभी तक पर्वतीय रूट की बसें कैंची धाम से जाती थीं। उसी में श्रद्धालु जाते थे। अब काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो की छह से ज्यादा बसें केवल कैंची धाम तक जाएंगी और वहीं से वापसी करेंगे। जरूरत पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page