भवाली में नाले से हटाया अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें

भवाली। जिलाधिकारी के निर्देश में नगर में नाले में अतिक्रमण में शिकायत पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाया। एसडीएम राहुल शाह ने तत्काल राजस्व विभाग व नगर पालिका भवाली की टीम भेज अतिक्रमण हटाने हटवाया। भवाली निवासी ने जिलाधिकारी को नाले पर अतिक्रमण करने व नाले के अवरुद्ध करने की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी नैनीताल ने एसडीएम नैनीताल को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। एस डीएम राहुल शाह ने तत्काल नायब तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उनके स्टॉफ, राजस्व उप निरीक्षक भवाली व राजस्व अनुसेवक ने संयुक्त रूप से भवाली स्थित नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान मो अकील पुत्र मो अमीन ने भवाली रेहड संपर्क मार्ग पर लीला जोशी के मकान के नजदीक गधेरे में पार्किंग बनाने के साथ भवन सुरक्षा दीवार लगाकर गधेरे को संकरा कर नाले को अवरुद्ध मिला। जिसपर नगर पालिका के अधिकारियों राजस्व विभाग कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर आरसीसी दीवार तोड़कर नाले को खाली कराया गया। सख्त हिदायत दी गई की नाले में बहने वाले पानी को किसी प्रकार से बाधित न करें। एसडीएम राहुल साह ने अधिशासी अधिकारी संजय कुमार को हिदायत दी गई है सभी नालों और नालियों में स्वयं जाकर मौके का निरीक्षण कर निगरानी रखी जाए। किसी प्रकार की गतिविधि पाये जाने पर अतिक्रमणकर्ताओं के विपरीत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार नंदन नेगी आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page