लापरवाही::दोस्त बनाते रहे वीडियो दोस्त डूब गया

ख़बर शेयर करें

चंडीघाट के पास नमामि गंगे घाट पर आईआईटी रुड़की के एक छात्र की गंगा में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण छात्र खुद को बचाने की जद्दोजहद करने लगा। लेकिन घाट पर खड़े उसके साथी यह समझे कि, वह तैराक है और लहरों को पार कर रहा है। जब तक साथियों की समझ में मामला आता, छात्र गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ, जल पुलिस और लोकल गोताखोरों ने नदी से छात्र का शव बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने बताया कि, कांगड़वाड़ा, अजमेरी गेट, नागौर, राजस्थान निवासी सिद्धार्थ गहलौत (22) रुड़की आईआईटी में बीटेक इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का छात्र था। रविवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ हरिद्वार आया हुआ था। वे किसी आश्रम में ठहरे हुए थे। रविवार सुबह सिद्धार्थ गहलौत अपने साथियों के साथ नमामि गंगे घाट पर स्नान करने पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

 इस दौरान अन्य साथी घाट के किनारे ही नहाते रहे लेकिन सिद्धार्थ तैरते हुए गंगा में काफी आगे निकल गया। इस दौरान सिद्धार्थ के साथी उसका वीडियो बनाते रहे। वीडियो के मुताबकि, नदी में काफी दूर चले जाने पर एक साथी को लगा कि सिद्धार्थ मुश्किल में है। उसने अपने साथियों से यह बात कही भी। लेकिन अन्य साथी बोले, सिद्धार्थ लहरों को काट रहा है। तभी अचानक सिद्धार्थ की बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। लेकिन साथी जब तक कुछ कर पाते वह नजरों से ओझल हो गया। सिद्धार्थ के साथियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस और लोकल गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को गंगा से निकाला और मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वह राजस्थान से हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page