अनिमेष खत्री ने हाइस्कूल की परीक्षा में 476/500 95.2% अंक हासिल किए
राज्य में स्थान में आने पर पिता दीपक साह तथा माता प्रभा साह ने तनुजा साह को बधाई दी गयी।
वही तनुजा साह के पिता दीपक साह कॉन्ट्रेक्टर है वही माता जी प्रभा साह ग्रहणी है
अनिमेष ने बताया कि उसने 2 महीने ट्यूशन के साथ साथ पर पर रोजना 4 घण्टे पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है।
तनुजा साह की प्रारंभिक शिक्षा रातीघाट के ब्लूमिन्ग बड्स से हुवी उसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट से हुवी है।
वही अभी तनुजा गणित से 12 वी की पूरा ध्यान लगा कर तैयारी कारण चाहती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

