भीमताल। ग्राम पंचायत सलडी में हर घर तिरंगा का कार्यक्रम ग्राम प्रधान जया बोहरा के नेतृत्व में किया गया इसमें जूनियर हाईस्कूल बोहरकून ,सलडी प्रा पा सलडी बच्चों के साथ रैली निकाली गई और इस रैली में स्कूलों के सभी अध्यापक व अध्यापिकाए मौजूद रहे। तथा जंगलियागांव के प्रधान राधा कुलियाल जी व सोन गांव के प्रधान लीलावती पलाडिया जी मलुवाताल के प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला जी व व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष जी पूर्व ग्राम प्रधान दयाल बेलवाल जी व ज्योति रावत, हनसा जोशी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे एवं सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

