बाहरी लोगों के जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन की ओर से जांच के दौरान छह बाहरी लोगों की भूमि को चिह्नित किया गया। कैंची क्षेत्र में बाहरी लोगों की ओर से खरीदी गई 210 नाली भूमि का ब्योरा शासन को भेजा है। इसमें संबंधित के नाम पर खाता खतौनी का ब्योरा नहीं मिलने से अब भूमि राज्य सरकार में निहित करने की कार्रवाई होगी। इनमें एक नाम सैन्य अफसर महपति पवार का है, तो एक दिल्ली के बड़े कारोबारी का भी शामिल है।
कैंची धाम तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी लोगों की ओर से खरीदी गई छह लोगों की भूमि की जांच पड़ताल की गई है। संबंधित भूमि की क्रय प्रक्रिया में उल्लंघन पाए जाने पर इसे राज्य सरकार में निहित करने के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। कैंची क्षेत्र के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि चौरसा में पीयूष सिंघानिया पुत्र एसएन सिंघानिया निवासी वसुंधरा दिल्ली की 50 नाली और कूल में यूपी के सैन्य अफसर महपति पवार पुत्र नरसिंह पवार की 100 नाली भूमि के अलावा प्यूड़ा में तीन लोगों और छिमी मटेला में एक व्यक्ति की कुल 60 नाली जमीन का ब्योरा खतौनी में नहीं है। इन सभी छह मामलों में कुल 210 नाली जमीन राज्य सरकार के खाते में निहित करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें