हल्द्वानी में कोर्ट के बाहर फायरिंग, युवक पर चापड़ से किया हमला

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

रविवार रात नैनीताल रोड पर जजी कोर्ट के बाहर हल्द्वानी के युवकों ने खूब हंगामा काटा। आपसी रंजिश में पहले तो अवैध असलहे से फायरिंग की और बाद में जेल से जमानत पर छूटे रुद्रपुर निवासी युवक पर चापड़ से हमला कर दिया। जिस कारण उसे काफी चोट आई हैं। घायल का एसटीएच में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि रुद्रपुर निवासी राहुल राठौर और हल्द्वानी के जजी कोर्ट के समीप निवासी सुमित बिष्ट व सुमित बाली आपस में दोस्त हैं। कुछ दिनों से राहुल राठौर व सुमित बाली के बीच रंजिश चल रही थी। राहुल मारपीट के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे राहुल अपने एक दोस्त के संग कार से हल्द्वानी पहुंचा था। उसकी इस दौरान फोन पर सुमित बिष्ट व सुमित बाली से बात हुई। बताया कि इसी बीच दोनों में किसी पुरानी बात को लेकर बहस हो गई और खूब गाजी गजौज होने लगी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जजी कोर्ट के बाहर नैनीताल रोड पर मिलने को बुलाया। सुमित व बाली दोनों अपने दोस्तों संग असलहे और चापड़ के साथ राहुल के बुलाए स्थान पर पहुंच गए। जहां बीच दोनों पक्षों में मारपीट हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Air Vice Marshal Philip Thomas, AVSM,VM Visits Sainik School Ghorakhal

इस दौरान हल्द्वानी के युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे दहशत फैल गई। सुमित व उनके साथियों ने राहुल पर चापड़ से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहुल को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई, कूड़ा वाहन में चरस मिलने टेंडर किया निरस्त

जबकि फायरिंग और मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए। कोतवाल राजेश यादव ने बताया, मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page