प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मिड डे मील के कार्य में वित्तीय अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप में प्रभाव से निलंबित किया

ख़बर शेयर करें

बाजपुर के क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मिड डे मील (एमडीएम) के कार्य में वित्तीय अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्हें डीईओ बेसिक के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचारी जेल जाने के लिए रहे तैयार

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 3 जुलाई को अपर सचिव के निर्देश पर बाजपुर क्षेत्र के शिवपुरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति अधिक दर्ज करना, एमडीएम की पंजिका के रख-रखाव में लापरवाही और पीएम पोषण एप में छात्रों की संख्या बढ़ाकर दर्शाने का मामला पाया गया था। डीईओ ने बताया कि अधिक छात्र संख्या दर्शाकर मध्याह्न भोजन योजना में वित्तीय अनियमितताएं और लापरवाही पाई गई। डीईओ ने प्रधानाध्यापक गोपाल कृष्ण त्रिवेदी को शनिवार को निलंबित कर दिया है। डीईओ ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page