निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पंचास्थानी कार्यालय के स्तर से तैयारियां तेज

ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव के लिए जिला प्रशासन और पंचास्थानी कार्यालय के स्तर से तैयारियां तेज हो गई हैं। नैनीताल जिले में निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की नियुक्ति कर दी है। इससे पहले 25 नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी।

जिले में निकाय चुनाव के लिए 6000 कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी के लिए एनआईसी में डाटा एंट्री कर ली गई है। पंचास्थानी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कैलाश सिंह बोरा ने बताया कि नगर निगम हल्द्वानी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और मुख्य कृषि अधिकारी, पालिका नैनीताल के लिए एसडीएम नैनीताल, रामनगर के लिए एसडीएम रामनगर, पालिका भवाली के लिए एसडीएम श्रीकैंची धाम, भीमताल के लिए एसडीएम धारी, पालिका कालाढूंगी के लिए एसडीएम कालाढूंगी, नपं लालकुआं के लिए एसडीएम लालकुआं को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page