नगर में पुलिस कर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जेसीबी और वाहन के बीच हुई टक्कर मामले में पहुंचे पुलिस कर्मी की जेसीबी संचालक ने पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी जेसीबी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
रविवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज एक जेसीबी और वाहन की टक्कर हुई। वाहन स्वामी हरीश ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी।
हाइवे पेट्रोल यूनिट के मुख्य आरक्षी बसन्त कुमार, कांस्टेबल हेमंत पटवाल, होमगार्ड विनोद कापड़ी नगर के धोबीघाट स्टेडियम पहुंचे। आरोप है कि यहां जेसीबी चालक उमेद सिंह ने कांस्टेबल बसंत के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई की। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने पर उक्त जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

