कैंची धाम में पुलिस ने महिला का खोया पर्स लौटाया,महिला ने उत्तराखंड पुलिस की ऐसे की प्रशंसा, देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची धाम दर्शन करने आए पर्यटक का खोया पर्स दर्शन करने के बाद कही खो गया था। सांची श्रीवास्तव पत्नी आर.पी. श्रीवास्तव निवासी लखनऊ उत्तर-प्रदेश कैंची धाम दर्शनों के लिए आये थे। कैंची धाम के पास यातायात व्यवस्था संभाल रहे खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार व कांस्टेबल प्रयाग जोशी को सड़क पर्स गिरा मिला। जिसमें ₹ 3500 नगद व 5 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व जरूरी दस्तावेज थे। पर्स स्वामी को ढूंढने के लिए जब पर्स को खंगाला गया तो उसमे एक पर्ची मिली जिसमे मोबाइल नंबर अंकित था। जिसके माध्यम से प तत्काल संपर्क कर खोया पर्स सांची श्रीवास्तव के लौटाया गया। पर्स मिलने की खुशी में महिला पर्यटक की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। उन्होंने द् धन्यवाद व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page