“बी पाजिटिव” रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान कर दी मानवता की पहचान
मंगलवार को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती गर्भवती महिला को रक्त की कमी होने पर उक्त महिला को “बी पॉजिटिव ” रक्त की आवश्यकता थी ।
सूचना प्राप्त होते ही *हे० कानि० भूपेंद्र सिंह ( कोतवाली बागेश्वर) द्वारा बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर, 01 यूनिट *बी पॉजिटिव* रक्त दान कर महिला की जान बचायी ।
समय पर रक्त मिलने पर परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा हे०कानि० भूपेंद्र सिंह और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

