हल्दूचौड़ में सप्ताह पूर्व हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र पुत्र स्व. पूरन चन्द्र निवासी दौलिया हल्दूचौड़ ने 22 अक्तूबर को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा कि देवरामपुर में एक बैठक के दौरान मोहित जोशी, राजू पांडे, कार्तिक रजवार, सतीश सनवाल, विजय जोशी और एक दो अन्य ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिन्दा कारतूस व खोखा बरामद किया।
मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज भट्ट पुत्र मोहन भट्ट निवासी हिम्मतपुर बेरीपड़ाव व मोहित जोशी पुत्र कृष्णानन्द जोशी निवासी देवरामपुर को मंगलवार को खुर्पिया फार्म बेरीपड़ाव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में , हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, और कांस्टेबल अनिल शर्मा शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें