5 ग्राम सभाओं में पानी की फिर बन्द हुई आपूर्ति ठप
गरमपानी- बेतालघाट ब्लाक के गजार, सिल्टोना, सीम, दडमाड़ी, ढौन मंगलवार को हुई बारिश कठोत गधेरे के उफान पर आने से गधेरे किनारे बिछाई गयी प्लास्टिक पाइप लाइन की पेयजल योजना का पाइप बहने से पांच गांवो में पानी की आपूर्ति ठप होनें से ग्रामीण दूर दराज के प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भर कर लाने को मजबूर हैं। सिल्टोना गजार की ग्राम प्रधान सरस्वती देवी और सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र ने कठोत गधेरे की पेयजल योजना से पांच गांवो 350 से अधिक परिवारों को इस योजना से जुड़े हैं। मंगलवार को हुई बारिश में गधेरे किनारे लगे पेयजल लाइन के पाइप बह जाने से ग्रामीण पानी के लिए प्राकृतिक जलस्रोत जाने को मजबूर हैं। उन्होनें विभागीय अधिकारियों से शीघ्र ही श्रतिगस्त पेयजल लाइन की मरम्मत कराने की मांग की हैं। इधर खैरना गरमपानी बाजार में पांच दिनों से पानी नही आने से स्थानीय लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही हैं। लोगों की परेशानी को कम करने के लिए जल संस्थान ने खैरना गरमपानी बाजार में पानी की पूर्ति के लिए टैंकर और पिकअप लगाया गया हैं।
…………………..
कोट-
कठोत गधेरे में पानी कम होने के बाद बहा पाइप जोड़कर पेयजल आपूर्ति शीघ्र चालू कर दी जायेगी। और गरमपानी की पेयजल योजना को जोड़ दिया गया हैं। बुधवार शाम तक पानी चालू कर दिया जायेगा।
राजीव कुमार जेई जल संस्थान ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें