कपकोट में शटरिंग का सामान लेकर जा रही पिकअप गोदियाधार के पास अनियंत्रित होकर 2 सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट ले गए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की सूचना दी। रविवार की सुबह चालक गौरव मेवाड़ी पुत्र वीरेंद्र मेवाड़ी निवासी आगर, तहसील धारी, पिकअप संख्या uk 04 cb5057 में भराड़ी से शटरिंग का सामान लेकर कर्मी के लिए रवाना हुआ। गोदियाधार के पास वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। चालक को सीएचसी कपकोट लाए, लेकिन उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। इसे बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरने की कार्रवाई की। पीएम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी चालक के परिजनों को दी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें