भवाली में लोगो को पिलाया शर्बत

ख़बर शेयर करें

भवाली, मोहर्रम के अवसर पर स्थानीय निवासी सद्दा मियां द्वारा भवाली बाजार में पहली बार अपने प्रतिष्ठान के आगे शरबत का वितरण किया गया जिसमें आम जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सद्दा मियां पूर्व में भी भवाली के सभी सामाजिक कार्यक्रमो जैसे रामलीला, नंदा अष्टमी में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं स्थानीय व्यापारियों ने सद्दामियां की इस पहल का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में इदरीस खान ,परवेज खान, मो०गोल्डी ,रिन्कू,शबबूआदि लोग शामिल थे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page