कैंची गुरु कृपा सोसायटी के लोगो ने किया विरोध

ख़बर शेयर करें
  • सोसाइटी के व्यक्ति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
  • सोसायटी के बाहर खड़े होकर किया प्रदर्शन

भवाली। कैंची धाम के पास गुरु कृपा सोसायटीके लोगो ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। फ्लैटों के बाहर से कैमरे हटाने की मांग की। सोसायटी के बुजुर्गों ने कहा कि सोसाइटी के एक व्यक्ति द्वारा लगातार सभी को परेशान किया जा रहा है। कहा कि पहाड़ियों को फ़्लैट नही बेचने के लिए कहा जा रहा है। फ्लैटों के आस पास करीब 12 कैमरे लगाए है। कहा व्यक्ति का मानसिक रूप से परेशान कर सभी फ्लैटों को खरीदकर यहां होटल चलाना चलाना है। कहा कि फ्लेट के सभी लोगो ने मानसिक रूप से परेशान होकर पुलिस को तहरीर सौपी है। विभाग के सभी अधिकारियों को समस्या मेल के माध्यम से भी भेजी गई है। कहा करीब एक साल से वाइस कैमरे भी लगाए गए है। सभी की प्राइवसी खत्म हो गई है। बुजुर्गों ने कहा कि व्यक्ति परेशान करने के लिए पानी बन्द करता है, बिजली बंद कराता था। कहा कार्रवाई के लिए कहा है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नही की गई तो उच्य अधिकारियों को समस्या बताई जाएगी। सीओ अमित कुमार ने कहा कि कैमरे हटाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के विकास का आधार है मातृशक्ति, रेखा आर्या

इस दौरान अनुराग बिष्ट, गुलजार विज, उपमा मिश्रा, मोहिनी खन्ना, गुरप्रीत सिंह नंदा, बिंदु कुमार झां, भ्रामरी अनुराग,अन्नू झां आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page