भवाली में पानी के इंतजार में लाइन से खाली बर्तन रखने को मजबूर जनता, अब धरना प्रदर्शन की तैयारी

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में पिछले तीन महीनों से पेयजल संकट गहरा रहा है। क्षेत्र में कई स्थानों में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। नगर की जनता हर रोज बाल्टी लेकर पानी भरने की दौड़ लगा रही है। लोग कई बार जल संस्थान अधिकारियों के चक्कर लगा कर थक गए हैं। बावजूद उसके पेयजल संकट बना हुआ है। रविवार को नैनीताल रोड़ स्थित सेनिटोरियम वार्ड में लोग पानी के लिए नल के आगे बाल्टियां रखकर घर चले गए। लेकिन दोपहर तक भी पानी नलों में नही आया। जिससे लोगो को नीराश होना पड़ा।
सामाजिक कार्यकर्ता कंचन साह ने बताया कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र पानी नही आ रहा है। अब आलम यह है कि सुबह से नल के आगे बाल्टी लगाकर पानी आने का इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब सारी हदें पार हो गई है। कहा अब जल्द विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page