यात्री ध्यान दे::रानीबाग पुल इस दिन खुल जाएगा, 57 साल बाद बनकर तैयार हो गया नया पुल, नही होगी परेशानी

ख़बर शेयर करें
  • 294 टन का पुल ऋषिकेश में हुआ था तैयार

-57 साल बाद बना रानीबाग पुल

अब लोगो को रानीबाग में घण्टो पुल पार करने को इंतजार नही करना पड़ेगा। लंबे इंतजार के बाद अब रानीबाग पुल 15 अगस्त के बाद कुमाऊ की जनता के लिए खुल जाएगा। कुमाऊ की लाखों की जनता सहित भीमताल, भवाली, रामगढ़, मुक्तेश्वर आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ जल्द मिलेगा। पुल बनने के बाद यात्रियों का समय बचने के साथ जाम की समस्या से नही जूझना पड़ेगा। लोकनिवि ने पुल जोड़ दिया है। कुमाऊ और भाबर को जोड़ने वाले पुल को 7 करोड़ 17 लाख की लागत से तैयार किया गया है। निर्माण कार्य अपनी समायवधि तक पूर्ण हो गया है। 294 टन का पुल निर्माण कार्य हिलवेज कंपनी ने अपने ऋषिकेश स्थित इंजीनियरिंग वर्कशाप में तैयार किया था। सबसे पहले पुल का आधा पार्ट तैयार कर रानीबाग पहुँच गया था। लोकनिवि विभाग ने अप्रैल 2022 तक पुल निर्माण कार्य पूरा करने को कहा था। अब 15 अगस्त के बाद पुल जनता की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। अब जल्द कुमाऊ की जनता को पुल के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा। 15 अगस्त को ट्रायल के बाद खोल दिया जाएगा। कंपनी ने पुल जोड़ दिया है। आपको बता दे रानीबाग में पुराने पुल का निर्माण 1965 में हुआ था। 57 साल बाद कुमाऊ की लाखो की जनता को इसका लाभ मिलने जा रहा है। अब पुल में घंटो जाम की समस्या से परेशान नही होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में दो दिन से लापता व्यक्ति को पुलिस परिवार से मिलाया

कोट…

15 अगस्त के बाद पुल वाहनों के लिए को खोला जाएगा। काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सूखने मेंकुछ दिन लगेंगे। जिसके बाद पुल खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस में संपन्न

एम एम एस पुण्डीर, अधिशाषी अभियंता लोकनिवि भवाली

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page