राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह एवं ऑफलाइन एवं ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 8 नवंबर 2025 को वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री राम सिंह कैड़ा जी द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया गया । माननीय विधायक जी द्वारा छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से अपनी ऊर्जा का सकारात्मक श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्र निर्माण में विकास की भागेदारी के लिए आह्वान किया गया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान लेटीबूँगा श्री संजय सिंह नयाल, ग्राम प्रधान चौखुटा श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट,श्री गुडु सिंह नयाल, श्री शोभन सिंह नयाल,श्री हरेंद्र सिंह नयाल इत्यादि गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे।
200 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक प्रतियोगिता, गोला फेक प्रतियोगिता एवं ऊंची कूद के साथ ही योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के अंत में माननीय विधायक श्री राम सिंह कैड़ा जी के द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह के चैंपियनशिप श्री लोकेश बिष्ट और छात्रा वर्ग में चैंपियनशिप कुमारी चंद्र बिष्ट को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ भुवन तिवारी ने अंत में सभी अतिथि जनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर दिनांक 9 नवंबर 2025 को महाविद्यालय के सभागार में 12:00 बजे एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त प्राध्यापक एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा उत्तराखंड राज्य के सतत विकास पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, लोक गीत एवं लोक नृत्य का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही 3:30 बजे अपराह्न में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया । वेबिनार का मुख्य विषय ” उत्तराखंड राज्य- युवा स्वप्न और चुनौतियां रहा ।इसमें मुख्य वक्ता डॉ. सत्यामित्र सिंह, प्रोफेसर समाजशास्त्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत तथा डॉ राजविंदर कौर प्रोफेसर हिंदी, राजकीय महाविद्यालय सितारगंज एवं विशिष्ट वक्ता राजकीय महाविद्यालय सल्ट, अल्मोड़ा से प्रोफेसर रितिका सिंह , अंग्रेजी विभाग द्वारा उत्तराखंड के विकास और चुनौतियों को लेकर अभूतपूर्व व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र संघअध्यक्ष कु गंगा नायक, रूचि बिष्ट, मदन चंद्र, संजय डंगवाल आदि छात्र / छात्राओं द्वारा उत्तराखंड राज्य के स्वप्न और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की।।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता नेगी द्वारा किया गया ।यह वेबिनार एंटी ड्रग सेल, IQAC सेल, NSS प्रकोष्ठ, एवं रेड क्रॉस सेल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रीति त्रिवेदी, डॉ रेनू जलाल, डॉ कविता पंत, डॉ अनीता बिष्ट, डॉ दिशा पांडे, श्री तुलसी दस भट्ट ने भी अपने विचार साझा किये। इस कार्यक्रम में समस्त कार्यालय कर्मचारी के साथ-साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री संजय डंगवाल, श्री महेंद्र सिंह बिष्ट श्री विकास कुमार,सूरज कुमार,जितेंद्र नायक, गंगा नायक,अंजू,हेमचंद्र, गुंजन, मेघा पूजा, हेमा, संगीता, मदन, कमलेश, रूचि,गौरव इत्यादि उपस्तिथ रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page