इस क्लीनिक में गर्भवती महिलाओं बच्चों की ओपीडी फ्री, विधायक ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

दांतो की समस्याओं के समाधान के लिए अब हल्द्वानी हनुमान मंदिर के निकट कमलूवागांजा रोड कुसुमखेड़ा में रामा डेंटल केयर खुल गया है। दातों की उपचार के लिए प्रसिद्ध डॉ सीमा नेगी फर्त्याल ( बीडीएस ) ( एस डी सी एच ) उपलब्ध रहेंगी । किसी भी प्रकार की दातों की समस्या के लिए रामा डेंटल केयर कम दामों में बेहतर उपचार करने का दावा कर रहा है । यही नहीं छोटे बच्चों बुजुर्ग लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए ओपीडी फ्री रखी गई है । वरिष्ठ डॉक्टर सीमा नेगी का कहना है , कि उनका उद्देश्य कम पैसों में बेहतर इलाज करना है। यही वजह है कि उन्होंने 10 साल तक के छोटे बच्चों 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए दातों के उपचार के लिए ओपीडी निशुल्क रखी है । यदि आपको भी दांतो से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान पाना है तो आप अपने नजदीकी हनुमान मंदिर कामलुवागंजा रोड कुसुमखेड़ा , हल्द्वानी में रामा डेंटल केयर में संपर्क कर सकते हैं , रामा डेंटल केयर आज से दातों के मरीजों के लिए खोल दिया गया है। हल्द्वानी वालों के लिए खुशखबरी है । शहर में कुसुमखेड़ा के हनुमान मंदिर चौराहे के पास रामा डेंटल केयर नाम से दांतों के क्लीनिक की शुरुआत हो चुकी है । जिसका उद्घाटन शुक्रवार को विधायक बंशीधर भगत ने किया । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । रामा डेंटल केयर की डॉ सीमा नेगी फर्त्याल के मुताबिक क्लीनिक में दांतों संबंधी हर बीमारी का आधुनिक तकनीक से इलाज मिलेगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page