बारात में मारपीट, बारातियों को दौड़ाया, एक की मौत

ख़बर शेयर करें

विवाह के दाैरान मारपीट के बाद युवक की माैत की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस पहुंच गई। इससे पहले परिजनों ने बस स्टेशन चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव में बीती रात बरातियों के साथ हुई मारपीट में सहबलिया की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस रात में ही भेज दिय

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने सरस आजीविका मेला 2025 में पेश की सांस्कृतिक छटा

इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। दूल्हे और घर की महिलाओं तक को पीटा गया।मारपीट की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित वर-वधू पक्ष के लोगों ने शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा पर चक्काजाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के शव को गांव लाने की मांग को लेकर हुए चक्काजाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी एक व्यक्ति के घर उसके पुत्री की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी युवक से तय थी। शुक्रवार की शाम मुजही से बारात लेकर दूल्हे राजा चकखान पहुंचे। खुशनुमा माहौल में द्वारपूजा के बाद घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया। रात करीब 12 बजे कुछ अराजक तत्वों ने बारातियों पर हमला कर दिया। लोगों कुछ समझ पाते, उससे पहले मनबढ़ उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। घरातियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आतताईयों ने उन्हें भी पीटा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल में आज सांसद करेंगे विकास पुस्तिका का विमोचन

बुरी तरह घायल रसड़ा थाना क्षेत्र के अठिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर अलावा नगरा थाना क्षेत्र के खेमपुर निवासी अरुण राजभर (14) पुत्र परशुराम तथा मोहित (19), मनीष (20), सागर (19) सहित कई लोग घायल हो गये। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। कृष्णा दूल्हे के बुआ का लड़का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page