दोषापानी महाविद्यालय में एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में एन एस एस,एंटी ड्रग सेल ,करियर काउंसलिंग सेल एवं थाना मुक्तेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अजरा परवीन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। नशे से युवाओं को दूर रखना विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी ने युवाओं को नशे से दूर रहने को जागरूक किया। नशे के दुष्प्रभाव के कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही युवाओं में यातायात के नियमों में बढ़ती लापरवाही, महाविद्यालय परिसरों में रैगिंग सम्बन्धी प्रावधानों एवं युवाओं के करियर सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे।प्रोफेसर भुवन तिवारी ने बढ़ते नशे के प्रचलन के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल की प्रभारी डॉ अनीता नेगी ने किया गया। इस दौरान पर प्रो. प्रीति त्रिवेदी, डॉ. रेनू, जलाल, एनएसएस प्रभारी डॉ कविता पंत, करियर काउंसलिंग प्रभारी डॉ अनीता बिष्ट, डॉ दिशा पांडे, बीना त्रिपाठी, मनोज कुमार, मोहन चंद सनवाल, हरिप्रसाद पंत, श्री चन्दन, गणेश बिष्, मेघा,पूजा, मिनाक्षी,नेहा,सूरज, विकास,जितेंद्र, ऋषभ,वंश,धर्मेंद्र, अंकित गौरव, आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page