नए साल में नए काम करे अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख

ख़बर शेयर करें

नए साल के नए संकल्प के साथ कार्य करे अधिकारी / जनप्रतिनिधी – डॉ0 बिष्ट
ब्लॉक प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट ने जनसवाद दिवस में कहा कि विकास खण्ड में को लेकर गम्भीरता से प्रयास होंगे उन्होने कहा कि हम चुनौतियों को अवसर में बदलकर पूरे विकास खण्ड का चहमुखी विकास किया जाएगा उन्होने कहा कि नव वर्ष नव चुनौती और नई संभावनाओं को लेकर आया है विशेष रुप से अतिथि भवन अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सके उन्होने कहा की वह पर्यटन के क्षेत्र में लोग आत्म निर्भर हो सके इसके लिए नई गाथा लिखेगे
ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्षा श्रीमती हेमा आर्य के नेतृत्व में एन एम एम एस सिस्टम के विरोध को लेकर एक ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख को सौपा सरकार की ओर से मनरेगा कार्यों में लागू किए गए सिस्टम का सभी जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया इसके अलावा मनरेगा पशुपालन उद्यान विभाग कृषि, के मुद्दे प्रमुख रुप से छाए रहे इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी खीमानंद शर्मा, महेश्वर सिंह अधिकारी, कैलाश गिरी गोस्वामी, रमेश चंद्र जोशी, हेमा आर्य, कमला देवी, अनिता देवी, हंसी पलड़िया, कमलेश आर्या, धर्मेन्द्र सिंह, राजेंद्र कोटलिया, प्रेम बल्लभ बृजवासी, नवीन क्वीरा , यसपाल आर्या, प्रकाश चंद विपिन सनवाल, दुर्गा दत्त पलड़िया इत्यादि उपस्थित थे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page