पेट्रोल पम्पो का किया औचक निरीक्षण, दी हिदायत

ख़बर शेयर करें

भवाली। शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल मनोज कुमार डोभाल के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने भवाली, भीमताल, नैनीताल व ज्योलिकोट के विभिन्न पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया। सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पेट्रोल पम्प में अनियमितता पाए जाने पर पम्प स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। कहा कि गर्मी के सीजन में नैनीताल, भवाली, भीमताल, मुक्तेश्वर पर्यटक स्थलों में अधिक संख्या में वाहनों के आने का अनुमान है। पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रत्येक पेट्रोल पम्प में ईधन की उपलब्धता के साथ ही शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय निःशुल्क हवा की व्यवस्था जांच की गई। जांच में फिलहाल गंभीर अनियमितता प्रकाश में नहीं आई। उन्होने पम्प स्वामियों को हिदायत दी है कि सीजन के दौरान पम्प में आवश्यकतानुसार ईधन की उपलब्धता बनाएं रखें l किसी भी दशा में पम्प ड्राई न हो, पेट्रोल पम्प में हमेशा कम से कम 2000 ली डीजल और 1000 ली पेट्रोल पम्प में आरक्षित रखें l

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page