फिर अस्पताल में लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया है। यहां यूएस नगर के एक निजी अस्पताल की नर्स और स्टाफ ने एसीएमओ के साथ अभद्रता कर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसीएमओ को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला। एसीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने स्टाफ नर्स समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सोमवार को उधम सिंह नगर के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने सॉस की दिक्कतों के चलते पत्नी डॉ मनु शर्मा व बेटे अक्षांश शर्मा को गिरीताल स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां रात में भोजन की गुणवत्ता से नहीं होने पर उनके द्वारा घर से खाना लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर नर्स ने उनकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगाया जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। इस पर उन्होंने तुरंत पत्नी को ऊपर उठा कर सीपीआर दिया तब जाकर वह होश में आई। नर्सो से पूछने पर वह आग बबूला हो गई और उसने फोन कर स्टाफ के अन्य लोगों को बुला लिया। अन्य स्टाफ के आने पर नर्स व अन्य स्टाफ ने सीएमओ से मारपीट शुरू कर दी। इसकी सूचना एसीएमओ ने तुरंत एसएसपी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकालकर अस्पताल से बाहर लाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें