नौगांव की तरफ आते समय दिगोली मोड़ के पास 30 मीटर नीचे गिरी थार
गरमपानी- काकड़ीघाट द्वारसों मोटर मार्ग में शनिवार की रात साढ़े सात बजे नौगांव की तरफ आ रही थार दिगोली मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लुड़कते हुए 30 मीटर नीचे तक गिरने से वाहन में सवार तीन लोग बाल – बाल बचे हादसे में थार क्षतिगस्त हो गई। वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से निकालकर सीएचसी सुयालबाड़ी ले जाया गया। हादसे में सुरेश 36 पुत्र दिवान सिंह निवासी नौगांव अल्मोड़ा , कुंदन सिंह 38 पुत्र हरीश निवासी भीमताल और दामोदर 40 राम लाल भीमताल ,शाहजहांपुर घायल हो गए डॉक्टर राहुल और नर्सिंग अधिकारी कमलेश ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें