नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और औषधि नियंत्रण विभाग ने बुधवार को कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। अनियमितता पाए जाने पर विभाग ने दो मेडिकल स्टोर स्वामियों को सुधार के लिए नोटिस दिए हैं।
बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी के नेतृत्व में औषधि नियंत्रण विभाग ने नैनीताल में कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। इस दौरान औषधि के क्रय विक्रय अभिलेखों का सत्यापन, क्रय विक्रय का ब्योरा, दवा का रखरखाव, बिल व सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। मल्लीताल में दो मेडिकल स्टोरों सांई संजीवनी और हिमानी मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने 8 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। इसमें से दो में अनियमितता पर मेडिकल स्टोर संचालक को निराकरण के लिए नोटिस जारी किए हैं। यदि निराकरण नहीं किया तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें