दुष्कर्म के मामले और पॉक्सो ऐक्ट में आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ हल्द्वानी कोर्ट से पुलिस ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू)जारी

ख़बर शेयर करें

दुष्कर्म के मामले और पॉक्सो ऐक्ट में आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ हल्द्वानी कोर्ट से पुलिस ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू)जारी कराया है। बोरा पर नौकरी में नियमित करने का झांसा देकर महिला कर्मी से दुष्कर्म करने, धमकाने, दबाव बनाने और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप है। बोरा के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी गई थी मायके पति ने विषाक्त पदार्थ पीकर जान दे दी

पुलिस के मुताबिक आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की हैं। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी मुकेश बोरा फरार है। कोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुकी है। उधर, गंभीर आरोपों के चलते आठ दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी के कई अन्य करीबियों से पूछताछ की।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page