नैनीताल। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय नैनीताल के तत्वावधान में 10 व 11 सितम्बर 2025 को त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नवीन सिंह ढेला ने किया। अध्यक्षता ग्रुप कमांडर कमोडोर बल राजेश सिंह ने की। ग्रुप कमांडर ने बताया कि वर्ष 2025 से सभी एनसीसी शिविरों में ड्रोन परीक्षण कैडेट्स के साथ साथ कर्मचारियों के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। वर्ष 2026 के गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेट्स का चयन किया जाएगा। और उन्हें आगामी शिविरों में परेड से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी सितम्बर माह में वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत गुंजी में कैंप आयोजित होगा, इसी क्रम में सोशल सर्विस के अंतर्गत ब्लड डोनेशन, एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम तथा कैडेट्स के लिए 10 मीटर पिस्टल राइफल रेंज की भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यालय के प्रशिक्षण अधिकारी ले० कर्नल कुनाल एस सुर्वे द्वारा सभी कार्मिकों को एनसीसी विभाग द्वारा कैडेटो को दिये जाने वाले प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रेरित किया गया, एवं वर्ष 2025-26 में एनसीसी विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का किस तरह सफल संचालन किया जाये इस संबंध में एनसीसी महानिदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के बारे में बताया गया।
इस दौरान गोष्ठी में 80 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी ले० कर्नल देवश ऐरी, 77 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जितेन्द्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नंदा वल्लभपनेरु, 79 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल, 5 नवल यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन (आईएन) मृदुल साह तथा एनसीसी सैनिक स्कूल के कमान अधिकारी कमाण्डर अर्चना चौधरी सहित सभी बटालियनों के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें