मंडी चौकी क्षेत्र के गोरापड़ाव स्थित हेड़ागज्जर में एक मजदूर ने 10 रुपये के बीड़ी के बंडल के चक्कर में नंदी देवी की हत्या की थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बंडल उधार मांगने पर नंदी देवी ने आरोपी को अपशब्द कहे थे। इसका बदला लेने के लिए उसने नंदी देवी की हत्या की। नंदी देवी के घर से उठाए मोबाइल को उसने एक व्यक्ति के पास 500 रुपये में गिरवी रखा था। यही मोबाइल पुलिस के आरोपी तक पहुंचने का जरिया बना।
बुधवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गौला में होने वाले खनन में मजदूरी करने वाला आरोपी मनोज पुरी पुत्र शंकर निवासी हरहरपुर मटकली नवाबगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली यूपी का रहने वाला है। मनोज यहां गोरापड़ाव में नंदी देवी के घर से करीब 150 मीटर दूरी पर किराये पर कमरा लेकर रहता था। इसके अलावा यहां खाली समय में जुआ खेलने और शराब पीने का शौकीन था। पुलिस के अनुसार आरोपी 5 मई को शराब के नशे में नंदी देवी की दुकान पर बीड़ी लेने गया था। उसने उधार में बीड़ी का बंडल मांगा। पुराना उधार चुकता नहीं होने पर नंदी देवी ने उसे अपशब्द कहे। इससे वह नाराज होकर अपने कमरे पर चला गया। इसके बाद रात को पूरी प्लानिंग के साथ हथौड़ी लेकर नंदी देवी के घर पहुंच गया। देर रात करीब ढाई बजे नंदी देवी की हत्या की। घटनाक्रम के करीब 12 दिन बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

