भवाली नैनीताल सड़क तीन दिन में खुल सकती है, कुमाऊ कमिश्नर ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

शुक्रवार को नैनीताल मार्ग पूरी तरह भुस्खलन कि जद में आ गया था। लोगो को अब मुसीबत उठानी पड़ रही है। शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोनिवि भवाली के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीन दिन के भीतर भवाली-नैनीताल मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोला जाए। उन्होंने कहा कि जिलेभर में बंद पड़ी दो दर्जन से अधिक सड़कों को भी जल्द से जल्द खोला जाए, ताकि क्षेत्रों में आवागमन के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को समय पर बहाल किया जा सके।
कमिश्नर रावत शनिवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। फरियादियों की ओर से निजी भूमि विवाद, राजस्व, सड़क, बिजली, रोजगार, पेयजल, भूमि, अतिक्रमण, नेटवर्क की समस्या से जुड़ी 73 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जल संस्थान के ट्यूबवेल ऑपरेटर ने बताया कि उन्हें कार्य के एवज में अंशकालिक नियुक्ति के मुताबिक मात्र 5 हज़ार मानदेय दिया जाता है। जबकि उनके कार्य करने की अवधि अधिक है। मामले में मंडलायुक्त ने ऑपरेटर को एक माह में कार्य की अवधि की डायरी मेंटेन कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनता दरबार में छेड़खान से मीठा रीठा साहिब मोटर मार्ग का डामरीकरण करने, पेड़ो की लॉपिंग कराने, क्षेत्र में नया स्कूल खोलने व अवैध निर्माण पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज की गई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page