गरमपानी- गरमपानी खैरना बजार मे पिछले लम्बे समय से सफाई की मांग की जा रही थी, जिसमे बारगल के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक द्वारा लगातार जिला पंचायत से बाजार में फैली गन्दगी को साफ करने की मांग की जा रही थी लेकिन समस्या का समाधान नही हो पा रहा था, जिससे गर्मी तथा बरसात के मौसम में लगातार नई बीमारियों के होने का खतरा बना हुआ था जिसके चलते आज जिला पंचायत नैनीताल की टीम द्वारा खैरना गरमपानी में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कई कुंटल कचरा निकाल कर एकत्रित किया गया है जिसे हल्द्वानी टचिंग जोन में पहुंचाने की कवायद चल रही है । इस दौरान बार गर्ल की ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह, रमेश तिवारी, गगन त्रिपाठी, भास्कर त्रिपाठी, सुरेश तिवारी गोपाल रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने कहा कि खुले में कूड़ा फेकने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी,



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें