गहरी खाई में गिरने से दुधारू भैंस की मौत

ख़बर शेयर करें

भवाली। पहाड़ के गाँव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। गाँव के युवा भी अब डोली में मरीजों बुजुर्गों को सड़क तक लाने लेजाने के लिए गाँव मे रह गए है। ऐसा ही हाल धारी ब्लाक की ग्रामसभा देवनगर तोक नोवन सिकनजला का भी यही हाल है। गाँव मे मोटर मार्ग पक्का रास्ता नही होने से आये दिन गाँव के लोगो को बीमार होने पर डोली में सड़क तक लाना पड़ता है। रविवार शाम गाँव से सड़क की तरफ ला रही बैंस रास्ते से गिरकर खाई में गिर गई जिससे लगभग 50 फिट नीचे गिरने से बैंस ने दम तोड़ दिया। ग्रामीण कमल ब्रजवासी ने बताया कि ग्रामीणों को रास्ता नही होने से खड़ी पहाड़ी में बने रास्ते से जान हथेली में रखकर घर जाना पड़ता है। कहा कि गाँव के पवन ब्रजवासी की भैंस सड़क में लेकर जा रहे थे, घबराकर खड़ी चट्टान से बैंस खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे है। लेकिन आज तक गाँव को सड़क नही मिल पाई। कहा कि जल्द गाँव को सड़क नही मिली तो ग्रामीण मिलकर उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की होगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page