सराहनीय पहल, भवाली में आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने को नगर पॉलिका देगी जमीन

ख़बर शेयर करें

भवाली/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित आयुर्वेदिक सन्दर्भण इकाई के अचानक बन्द होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के लिए नगर पॉलिका क्षेत्र के अंतर्गत10 नाली जमीन विभाग को देने को तैयार है। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने आयुर्वेदिक अधिकारी से बात कर मरीजों को हो रही समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नगर पॉलिका 10 नाली जमीन अस्पताल बनाने के लिए देने को तैयार है। विभाग पत्राचार कर पॉलिका से जमीन के लिए वार्ता कर सकता है। जिसके बाद बोर्ड बैठक में तय किया जाएगा कि जमीन कहा पर दी जाए। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऊपर की तरफ 10 नाली से अधिक जमीन बची है। नगर पॉलिका आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए उस जगह का प्रस्ताव भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि 17 सालों से अस्पताल चलाया जा रहा था। रामगढ़ के 20 गाँवो से अधिक के लोग अस्पताल होने से खुश थे। आयुर्वेदिक इकाई बन्द होते ही लोगो को हल्द्वानी नैनीताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिससे लोग मायूस है। उन्होंने कहा कि विभाग कहेगा तो पॉलिका अस्पताल के लिए 10 नाली जमीन चिन्हित कर निःशुल्क देगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page