- जिला प्राधिकरण हटाने को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को सौपा ज्ञापन
भवाली। बुधवार को नगर में पहुँचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। पत्र लिख कहा कि नगर पॉलिका क्षेत्र में लोग में 100 साल से लोग रह रहे है। 2016 से पहले क घर क्षेत्र में बने हुए है। कहा कि 2016 में नगर में सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण लागू कर दिया। नगर में 60 प्रतिशत भूमि नजूल है। जिसमे नक्शा पास करने का प्राविधान जिला विकास प्राधिकरण के पास भी नही है। विभाग द्वारा नक्शा पास करने के लिए फ्री होल्ड भूमि के कागज मांगे जाते है। और फ्री होल्ड प्रकिया वर्तमान में न्यायालय में आदेश के बाद स्थगित है। प्राधिकरण द्वारा घरों के ध्वस्तीकरण के नोटिस भी आने लगे है। कहा हमारी सुनने वाला कोई नही है। करीब 200 परिवार बेघर हो जाएंगे। कहा आगामी विधानसभा सत्र में जिला विकास प्राधिकरण के मुद्दे को उठाकर प्राधिकरण मुक्त कराने की कृपा करें। इस दौरान पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या, सभासद किशन अधिकारी, विनोद तिवारी, नाजमा खान, पुष्पेश पाण्डे, सुजान सिंह रजवार, बिलाल अली, सतीश जोशी, भावेश नेगी, रमेश चन्द्र, जुनैद अंसारी आदि लोग रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें