धारी । ग्राम पंचायत कौल के तोक नवाड़ा (वार्ड संख्या 4 क्षेत्र में वन पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि एक निजी बिल्डर द्वारा उक्त भूमि पर बिना किसी वैध अनुमति के तारबाड़ और खुदाई का कार्य किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह भूमि लंबे समय से ग्राम सभा कौल की वन पंचायत भूमि रही है, जिस पर ग्रामवासी सामूहिक रूप से उपयोग करते आ रहे हैं। आरोप है कि ग्रामीणों और ग्राम प्रधान द्वारा आपत्ति जताने के बावजूद कार्य जारी है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
प्रधान गीता देवी, कमला देवी, लच्छीसिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार धारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मांग की है कि जब तक उक्त भूमि की जांच कर स्पष्टता नहीं मिल जाती, तब तक तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाया जाए।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भूमि की स्थिति का यथाशीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा रोका जा सके।
यही नही दूसरी तरफ वन पंचायत मझेला में भी स्थानीय बिल्डर ने वन पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर सड़क बना डाली । जिसकी भनक तक प्रशासन को नही लगी। रेंजर नितिन पंत का कहना है कि टीम द्वारा निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें