भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग, सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में अल्ट्रासाउंड मशीन अति शीघ्र लगाई जाए _ राधा कुल्याल
ग्राम पंचायत जंगलिया गांव की प्रधान राधा कुल्याल संरक्षक ग्राम प्रधान संगठन बिकास खंड भीमताल तथा राज्य आंदोलन कारी प्रेम सिंह कुल्याल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल का उच्चीकरण कर उप जिला चिकित्सालय बनाने तथा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा तथा मुख्य मंत्री से मांग की कि आगामी राज्य स्थापना दिवस पर उक्त मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए गौर तलब है कि भीमताल में एक्सरे टेक्नीशियन सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहते हैं जबकि इस अस्पताल के अधीन 35000 से ज्यादा जनसंख्या आती हैं परन्तु अस्पताल एक मात्र रेफरल सेंटर बना हुआ है राज्य आंदोलन कारी प्रेम सिंह कुल्याल ने कहा कि एक तरफ हम राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष मनाने जा रहे हैं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है उन्होंने आम जनता से अपील की कि अपने अपने स्तर उपरोक्त मांग से स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अवगत कराया जाए तथा यदि उचित हल नहीं निकला तो सभी संगठनों को साथ लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page