भवाली का व्यापार ठप होने पर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

भवाली। कैंची धाम के लिये शटल सेवा चलाने से इन दिनों नगर व आस पास के होटल कारोबारी परेशान है। रविवार को भाजपा जिला मंत्री प्रकाश आर्य ने जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 200 से अधिक व्यापरियों के हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि शटल सेवा की व्यवस्था को जल्द बदला जाए। भीमताल सेनिटोरियम में शटल सेवा चलने से कारोबार चौपट हो गया है। कहा की सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है की पर्यटकों को कैंची मंदिर जाने से रोका जा रहा है। जिससे अब पर्यटक कम आ रहे हैं, इसका सीधा असर होटल होम स्टे कारोबारीयो पर पड़ रहा है। कहा कि स्थानीय व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना यातायात व्यवस्था बना दी गई। जिससे कारोबारी आक्रोशित है। कहा पिछले चार दिनों से होटल होम स्टे खाली है। छोटे व्यापारी भी परेशान हैं। लीज में होटल चला रहे लोग अभी से सर पकड़ने लगे हैं। कई लोग बैंक से ऋण लेकर कारोबार कर रहे हैं। कहा कि बाईपास का काम धीमी गति से चल रहा है। जल्द काम पूरा किया जाए। और रोडवेज की पार्किंग को जल्द खोलकर जाम की समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान जिला मंत्री प्रकाश आर्या, आनंद मिश्रा, सचिन गुप्ता आदि रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page