धारी ।
जन जागरुकता स्वच्छतअभियान को लेकर भटेलिया मार्केट में दुकानदारों की बैठक कि गई।जिसकी अध्यक्षता भटेलिया ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट ने की ।
। बैठक में 17 व 18 जून को सफाई अभियान को लेकर चर्चा हुई ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत धारी ने कहा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत के माध्यम जगह – जगह कूडे़दान लगाये गये है गीला व सूखा कूडा़ अलग- अलग कूडे़दान में डाले । वही 17 जून क्षेत्र के बच्चों द्वारा जन जागरुकता रैली निकाली जायेगी । 18 जून को जन जागरुकता स्वच्छता अभियान में चलाया जायेगा ।
जिसमें सभी दुकानदार, टैक्सी यूनियन, होटल व रेस्ट्रोरेंट एसोसिएशन, होम स्टे एसोसिएशन सहयोग करने अपील की ।
बैठक में पूरन गुणवंत पट्टी पटवारी सुन्दखाल ने कहा ने दुकानदारों से प्लास्टिक का उपयोग नही करे । पर्यटकों को कूडा़ नियमित कूडे़दान में फेंकने के प्रेरित करें ।
इस मौके पर भटेलिया व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णा सिंह बिष्ट, एडीओ पंचायत धारी , पूरन गुणवंत पट्टी पटवारी सुन्दखाल, प्रताप सिंह बिष्ट, दिपेन्द्र सिंह नौला , मोहन बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, बहादुर सिंह, गुड्डु , गणेश सिंह डंगवाल, कमल शर्मा, बिशन सिंह, पंकज नयाल, सोनू , कैलाश सिंह, गोपाल, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

