बेतालघाट ब्लॉक के कई ग्राम सभाएं अभी भी पानी के बिना प्यासी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक कई ग्राम सभाएं भारी बारिश के बाद अब पानी की समस्या झेल रहे है जिसके चलते अब लोगो को कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के साथ बाजार के लोगो को अब बाजार का पानी खरीदना पड़ रहा है, जिसमे खैरना समुदियाक स्वस्थ केंद्र में मरीजों के साथ साथ कामर्चारियो को अब बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है, वही ब्लॉक के कई ग्राम सभा सौंनगाँव, बसगांव, सिमलखा इत्यादि कई ग्राम सभाओं के लोगो कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है।

वही स्वास्थ्य कामर्चारियो ने कहा कि हॉस्पिटल में अब कामर्चारियो को हाथ धोने तक का पानी नही मिल रहा है, जिससे अब खुद ही बाजार जा कर हाथ धोने पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है।

वही
जल संस्थान के ए ई दलीप बिष्ट ने बताया कि सभी जगहों पर पानी की पूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जा रही है, जल्द ही पेय जल समस्या को ठीक कर दिया जाएगा ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page